जहानागंज थाना पर उत्पीड़न का आरोप सपा सांसद निधि भ्रष्टाचार का बड़ा है खेल:शिव मोहन शिल्पकार

Allegation of harassment at Jahanganj police station, SP MP fund corruption is a big game: Shiv Mohan Shilpkar

आजमगढ़।राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक शिव मोहन शिल्पकार अपने प्रेस वार्ता के दौरान सामाजिक गतिविधियों पर बल देते हुए सपा प्रमुख पर वक्तव्य करते हुए बताया कि की आजमगढ़ जनपद के सांसद रहते हुए उनके निधियों का पता नहीं चला जो सरकार के धन का लंबा खेल है जो अपने निधि का जनहित में उपयोग नहीं कर पाया हो वह समाज का क्या काम करेगा और अपने आप को मिट्ठू मियां बना हो तो सबका अपना अधिकार है यही लोकतंत्र की पहचान है इसी क्रम में कुछ दिन पूर्व थाना जहानागंज के थाना अध्यक्ष की बर्बरता पिछड़ा वर्ग के चौहान समाज के साथ देखने को मिला है तमाम प्रार्थना पत्रों के बावजूद भी शासन एवं प्रशासन के साथ सरकार खामोश है जल्द से जल्द अगर दोषी थाना अध्यक्ष एवं पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित नहीं हुई तो निश्चित रूप से एक बड़ा जन आंदोलन चलेगा!

इसी क्रम में श्री शिल्पकार ने बताया कि आगामी 5 जुलाई 2025 को प्रातः 9:00 बजे से आजमगढ़ जनपद के कलेक्ट्री, कचहरी स्थित रिक्शा स्टैंड पर देश के गौरवशाली नेता भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री दो बार पद्मभूषण से सम्मानित जन-जन के नायक देश के दूसरे अंबेडकर स्वर्गीय रामविलास पासवान साहब का जयंती जन क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपनी सहभागिता निभाने की भूमिका निभाएंगे प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण -रामलाल चौहान, रामसागर चौहान, पंकज चौहान, मुकेश गौतम, प्रवीण गौतम, दान बहादुर मौर्य, श्रीमती सुलेखा यादव, जिला अध्यक्ष पुष्पा गौतम, कविता सरोज, पूजा सरोज, शालू चौहान समेत दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button