मानवता की केन्द्र बनी भारतीय महिला एवं बाल फाउंडेशन दस क्षय रोगियों को लिया गोद
Indian Women and Child Foundation became a center of humanity and adopted ten tuberculosis patients
हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी
रवि तिवारी
भिवंडी-भिवंडी शहर व ग्रामीण ईलाकों में सामाजिक,शिक्षा,और स्वास्थ सेवा का कार्य कर रही भारतीय महिला एवं बाल फाउंडेशन दस क्षय रोगियों को गोद लेकर एक वर्षों तक उन्हें निह: शुल्क स्वस्थ भोजन देने का निर्णय लिया है। भारतीय महिला एवं बाल फाउंडेशन के इस सराहनीय कार्य का लोंगों ने स्वागत किया है।
भारत सरकार ने क्षय रोग को २०२५ तक खत्म करने के लिए लोंगों से सहयोग करने की अपील की है। इसी उद्येश से क्षय रोगियों को शुध्द और स्वस्थ भोजन देने के लिये संघटन के अध्यक्ष प्रभाकर जाधव ने यह निर्णय लिया है। संघटन व्दारा कामत घर, भाग्य नगर भिवंडी शहरी मनपा स्वास्थ केन्द में आयोजित क्षय रोगियों को रशद सामाग्री, चावल,गेंहू, दाल,मूंग , मूगफली,खाद्य तेल, खजूर, छोले, गुड़ ,आदि स्वस्थ आहार किट तैयार कर के भिवंडी क्षय रोग उन्मूलन विभाग प्रमुख डॉ, बुसरा सैय्यद शेख ज्वांयट्स ग्रूप, के विनय सर,गगन जैन, के हांथो दिया गया। इस अवसर पर अंकुश बचुते, डी एस गायकवाड, अमोल भोईर, के अलावां मुख्य अतिथि के रुप में भीम शक्ति के सूरज खरे, एस मो, अन्ना हजारे,भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के अधिकारी विनय कारंडे, विठोबा सोनवने, श्रीपति तांबे, इंडिसे ग्रूप आंफ कामगार संघटन के युवा अध्यक्ष कल्पेश घडगे मंगेश जाधव, उपस्थित थे।ठाणे जिला भीम शक्ति प्रमुख राजेश वाघमारे ने संघटन के इस मानवता के प्रति प्रेम तथा महान कार्य की सराहना की है। हरकारी अस्पतालों में टीबी मरीजों की नियमित जांच कर उनको मुफ्त दवा प्रदान की जाती सरकार सभी मरीजों को पौष्टिक भोजन घोषित सीमाओं के तहत दी जाती है। डाक्टर बुशरा सैय्यद ने कहा ककी हम सभी को आगे आ कर मदत करनी चाहिए। संघटन ने बच्चों को शिक्षण साहित्य भी प्रदान की है।