नगर निगम के दावों की खुली पोल:जलभराव के कारण नहीं दिखा नाला, ई-रिक्शा पलटा,बाल-बाल बचे ऑटो में सवार 5 लोग,दो बच्चों के साथ दो महिलायें भी थी सवार

Municipal Corporation's claims exposed: Drain not visible due to waterlogging, e-rickshaw overturned, 5 people in auto narrowly escaped, two women along with two children were also in the car

जबलपुर:बारिश के मौसम के शुरुआत में ही निगम प्रशासन के दावों की पोल खुलने लगी है। एक माह से नालों-नालियों की साफ-सफाई का दौर जारी है, लेकिन जरा सी बरसात में ही कचरों के कारण नालों में जलभराव सारी हकीकत बयां कर रहे हैं। दरअसल बारिश के कारण नगर में जगह-जगह जलभराव है। जिसमें गाजी बाग के मेनगेट के सामने वाला हिस्सा भी शामिल है। सड़क किनारे क्षतिग्रस्त नाले में हुए जलभराव के कारण ई-रिक्शा पलट गया। जिसमें दो महिलाएं और दो बच्चे सवार थे। घटना 26 जून सुबह साढ़े 9 बजे की है। रद्दी चौकी से एक ई-रिक्शा सवारिया भरकर केला गोदाम वाली रोड़ से गाजी बाग के मेन गेट के सामने पहुंचा और जैसे ही ई-रिक्शा चालक ने लेफ्ट टर्न लिया, वहां काफी समय से क्षतिग्रस्त नाला पानी के भराव के कारण नहीं दिखाई नहीं दिया। ई-रिक्शा स्लो मोशन में नाले में पलट गया। इसके इससे सवारियों में चीख पुकार मच गई। सुबह के वक्त सूने क्षेत्र में रिक्शा चालक ने ही समझदारी का सुबूत देते हुए पहले दोनों बच्चों को, फिर महिलाओं को रिक्शे से निकाला। गनीमत रही कि रिक्शा में सवार लोगों को ज्यादा चोट नहीं आई है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button