महापौर के मीठे बोल और शहर में गंदगी को लेकर के हल्ला बोल
Sweet words from the mayor and outcry over the filth in the city
जबलपुर मध्यप्रदेश
जबलपुर शहर में जहां महापौर जगत बहादुर सिंह अनु भैया जलप्लावन की समस्या के निदान को लेकर के आज पत्रकारों को सफाई पेश करते नजर आए वहीं दूसरी तरफ शहर की तस्वीर कुछ और ही ब्याह कर रही है हाल ही में एक-दो दिनों की लगातार बारिश से गाजी नगर क्षेत्र में एक ई रिक्शा जल फ्लावर की समस्या के चलते सवारी समेत पलट गया था जिसमें सूझबूझ से सवारी और चालक को बचाया वहीं दूसरे तरफ शहर में जबलपुर का हृदय स्थल ट्रांसपोर्ट एरिया अपनी गंदगी के आलम और समस्या को बयान करता हुआ नजर आ रहा है साथ ही ट्रांसपोर्ट एरिया से लगा हुआ शांति नगर क्षेत्र जो बंद नालियों के लिए मशहूर है वहां यह भी कहा जाता है कि यहां की कालोनियां जेडीए के द्वारा निर्मित तो कर दी गई पर बाद में नगर निगम के हाथ में आने के बाद में घरों के पीछे बने हुए टैंक और नालियां जर्जर और बंद हो गई है जहां कई बार मीडिया बंधुओ से वहां के सुपरवाइजर और सफाई कर्मचारियों की भी बात हुई पर खबर चलने का सर सिर्फ इतना हुआ की सफाई के नाम पर झाड़ू लगवा दी गई और गंदगी का आलम जहां का था अब क्या सच्चाई है इसमें महापौर के मीठे बोल कह जाए या जबलपुर शहर का हल्ला बोल यह तो जानता ही जवाब देगी
बाइट जगत बहादुर अनु महापौर
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट