जौनपुर:स्कूली वाहनों की जांच में बड़ी कार्रवाई, 63 स्कूली वाहनों के काटे गए चालान
Identifying school vehicles operating against the norms and taking strict action against them
ब्यूरो रिपोर्ट जौनपुर बरसाती लाल कश्यप
जौनपुर 05 जुलाई, 2025 – खबर “अभियान का डर नहीं, मानक को दरकिनार कर चल रहे वाहन” के सम्बन्ध में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, (प्रशासन / प्रवर्तन) जौनपुर ने अवगत कराया है कि परिवहन आयुक्त एवं जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में वर्तमान में मानक के विरूद्ध संचालित स्कूली वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में दिनांक-01 जुलाई 2025 से 04 जुलाई 2025 तक पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्कूली वाहनों के विरूद्ध सघन जॉच करते हुए प्रवर्तन कार्यवाही की गई।उक्त अभियान में मानक के विपरित संचालित कुल 63 स्कूली वाहनों का चालान/बन्द की कार्यवाही की गयी है। उक्त के साथ-साथ जनपद के समस्त विद्यालयी प्रबन्धकों/प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर हिदायद दी गयी है कि वाहन के प्रपत्र ठीक कर ही वाहन का संचालन करें, अन्यथा की स्थिति में आपके विद्यालय के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी। साथ ही साथ प्रवर्तन दल को निर्देशित किया गया है कि ऐसे वाहनों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय।