Azamgarh :हिस्ट्रीशीटर अपराधी अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

हिस्ट्रीशीटर अपराधी अवैध असलहा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
उ0नि0 अजय यादव मय हमराह को सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्रतिबंधित पशु का बछड़ा वध करने के लिये लेकर पैदल मसोना गांव से रजादेपुर की तरफ आ रहा है जो मनबढ़ व अभ्यस्त अपराधी है जिसके पास अवैध असलहा भी हो सकता है तथा उसके पीछे पीछे उसके दो साथी सुपर स्प्लेन्डर मोटरसाईकिल से आ रहे हैं । इस सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुँचकर घेरघार कर उक्त व्यक्ति को बछड़े के साथ पकड़ लिया गया तथा पीछे पीछे चलने वाले सुपर स्प्लेन्डर से दोनो व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास किया गया लेकिन उक्त दोनों व्यक्ति मौके से गाड़ी से कूदकर फरार हो गये, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा .315 बोर का बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि गुलाब और फखरे आलम दोनो मोटर साइकिल से आगे पीछे रहते हुए पुलिस की मौजूदगी का आभास कराते हैं। हम लोग प्रतिबंधित पशुओ को बध हेतु ले जाते हैं । जिससे हम लोगो को काफी धन अर्जित होता हैं जिसको हम सभी लोग आपस में बराबर- बराबर बांट लेते हैं । पकड़े गये व्यक्ति का यह कार्य अन्तर्गत धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व धारा 3/25 आयुद्य अधिनियम का दण्डनीय अपराध है। अतः पकड़े गये व्यक्ति को कारण गिरफ्तारी बताते हुए समय करीब 19.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0 258/2025 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 207 MV ACT बनाम 1. अरशद उर्फ बहुधा पुत्र एकलाख निवासी कुरैशनगर कस्बा जीयनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ 2.गुलाब पुत्र बदरुद्दीन 3.फखरे आलम उर्फ फखरू पुत्र बदरूद्दीन निवासीगण मोहल्ला कुरैशनगर कस्बा जीयनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ व मु0अ0स0 259/2025 धारा 3/25 A ACT बनाम अरशद उर्फ बहुधा पुत्र एकलाख निवासी कुरैशनगर कस्बा जीयनपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button