बिलहरी सड़क पर बैठे 5 गौवंश को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, गौवंश की हुई मौत, CCTV आया सामने

A speeding car hit 5 cows sitting on Bilhari road, the cows died, CCTV surfaced

Jabalpur:

बिलहरी में शराब के नशे में चूर कार सवारों ने कोहराम मचाते हुए सड़क पर बैठे 5 गौवंश को रौंद डाला,जिससे मौके पर ही 5 गौवंश की मौत हो गई।वही कार की रफ्तार इतनी तेज थी की टक्कर मारने की बाद कार कुलाटी खाकर पलट गई।वही कार में सवार लोग मौके से कार छोड़कर फरार हो गए।वही घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।जहा शनिवार रविवार की दरमियानी रात 3 बजे के करीब तेज रफ्तार कार ने सड़क पर बैठे हुए 5 गौवंश को सीधी टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी की सभी गौवंश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।वही स्थानीय लोगो की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से मृत हुए गौवंश को सड़क से किनारे कर नगर निगम में सूचना दी।वही पुलिस ने कार सवार लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार को जब्त करते हुए कार सवार अज्ञात लोगों की तलाश शुरू कर दी है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button