शासकीय आईटीआई कॉलेज में एनएसयूआई का ऊपरप्रदर्शन

Jabalpur, Madhya Pradesh, NSUI protest in Government ITI College

जबलपुर,मध्य प्रदेश,
जबलपुर की शासकीय आईटीआई कॉलेज में एक वार्डन द्वारा आदिवासी छात्रा को कपड़े पहनने को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के बाद बवाल हो गया। मामले में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कॉलेज पहुंचकर जमकर हंगामा किया और वार्डन के ऊपर गंभीर आरोप लगाए। एन एस यू आई प्रदेश सचिव राहुल यादव के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शासकीय आईटीआई कॉलेज जबलपुर पहुंचे और यहां पर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कॉलेज में जो महिला वार्डन तैनात है वह छात्राओं को लगातार परेशान करती है वहीं पीड़ित छात्रा का कहना है कि हॉस्टल की वार्डन दुर्गेश्वरी नायकर लगातार उसके कपड़ों को लेकर उसे पर कमेंट करती है और यही नहीं हुआ उसे बुर्के में आने के लिए कहती है वार्डन का पति भी हॉस्टल में ही रहता है यही नहीं जब वार्डन की शिकायत की गई तो उसने गंदे शब्दों में छात्रा के कपड़ों को लेकर टिप्पणी की।फिलहाल मामले की शिकायत शासकीय आईटीआई कॉलेज की प्रिंसिपल से की गई है वही एन एस यू आई मामले में अब आगे भी आंदोलन की बात कर रही है कार्यकर्ताओं का कहना है कि भले ही उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई हो लेकिन जिस तरह से आदिवासी छात्रा के साथ कपड़ों को लेकर हॉस्टल की वार्डन के द्वारा टिप्पणी की गई वह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जा सकती।वही कॉलेज की प्रिंसिपल का कहना है कि उन्होंने अभी कुछ दिन पहले ही यहां पर ज्वाइन किया है वह इस मामले को दिखा रही हैं साथ ही उन्होंने वार्डन के पति को कॉलेज से अलग करने के लिए भी लिखा है.

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button