Mau news:घोसी में बिजली बिल रिवीजन महाअभियान का आगाज़, पहले ही दिन 190 शिकायतों में से 56 का निस्तारण, 17 लाख की वसूली*
Ghosi/Mau. With the aim of quick resolution of electricity consumers' problems, Bill Revision Maha Abhiyan was started in the Electricity Distribution Section Ghosi on Thursday. This special campaign will continue till 18 and 19 July. On the very first day, a large number of consumers reached the camp site with their complaints where 56 out of 190 complaints were resolved on the spot.
घोसी/मऊ। विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से गुरुवार को विद्युत वितरण खंड घोसी में बिल रिवीजन महाअभियान की शुरुआत हुई। यह विशेषअभियान अभी और 18 और 19 जुलाई तक चलेगा। पहले ही दिन बड़ी संख्या में उपभोक्ता अपनी शिकायतें लेकर कैंप स्थल पहुंचे जहां 190 शिकायतों में से 56 का मौके पर निस्तारण किया गया। यह शिविर घोसी चीनी मिल के पास स्थित विद्युत वितरण खंड कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया जहाँ सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपभोक्ताओं की शिकायतें सुनी गईं। इस दौरान विभाग द्वारा करीब 17 लाख रुपये की बकाया राशि की वसूली भी की गई, जबकि 45 लाख रुपये के बकायेदार 224 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।
कैंप में अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश के नेतृत्व में विभागीय टीम मुस्तैदी से डटी रही। मौके पर उपखंड अधिकारी मंगला प्रसाद श्रीवास्तव घोसी, अम्बिका प्रसाद दोहरीघाट, राजकुमार यादव मधुबन, घनश्याम यादव अमिला और एसडीसी समेत तकनीकी स्टाफ मौजूद रहा।
अधिशासी अभियंता श्रीप्रकाश ने बताया कि यह महाअभियान उपभोक्ताओं को पारदर्शी और सटीक बिजली सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक ठोस पहल है। विभागीय टीम पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि सभी उपखंडों के अवर अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में संयोजन विच्छेदन एवं बिल वसूली का कार्य करते रहे जबकि समस्त उपखंड अधिकारी और उनके कार्यालय सहायक कैंप स्थल पर मौजूद रहकर उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान करते रहे।
बता दें कि महाअभियान के तहत उपभोक्ताओं की गलत बिलिंग, खराब मीटर, भार वृद्धि जैसी समस्याओं का तत्काल समाधान किया जा रहा है। विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस अभियान का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।इस अवसर पर जेई माजिद, तेजबहादुर यादव, प्रवीण शर्मा, लालू, ब्रीजेश यादव, आदि के साथ कार्यालय कर्मी उपभोक्ताओं के समस्या समाधान में लगे रहे।



