जौनपुर में बस ट्रक की भीषण टक्कर,पांच की मौत,15 घायल
Jaunpur news:Five killed and 15 injured in collision between roadways bus and truck in Khetasarai, accident occurred near Gurani petrol pump at 10:45 pm

जौनपुर:खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की देर रात करीब 10:45बजे रोडवेज बस और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को जिला अस्पताल भेजा मरने वालों में 2 वार्शिय बच्ची के अलावा दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं खेतासराय थाना अध्यक्ष रामआसरे राय ने बताया मंगलवार की देर रात वाराणसी डिपो रोडवेज की बस जौनपुर के रास्ते खेतासराय होते हुए शाहगंज की ओर जा रही थी गुरैनी पेट्रोल पंप के पास सामने से आरही ट्रक से बस की टक्कर हो गई थानाध्यक्ष के अनुसार गलती रोडवेज बस के ड्राइवर की थी ड्राइवर ने अचानक दहिनी ओर बस को घुमा दिया था इस वजह से हादसा हो गया।



