Azamgarh news:पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी,तीन शातिर चोर गिरफ्तार, तमंचा कारतूस बरामद

आजमगढ़ जिले के रौनापार थाने की पुलिस ने अवैध तमन्चा व कारतूस के साथ तीन शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार कर जेल भेज।पूर्व की घटना– दिनांक 26.03.2023 को वादी मुकदमा आनन्द कुमार भारती पुत्र श्यामसुन्दर सा0 हाजीपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा अपनी दुकान से मोबाइल चोरी होने के सम्बन्ध थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 88/2023 धारा 382 भादवि बनाम 1.03 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी। सोमवार को को थानाध्यक्ष राम प्रसाद बिंद रौनापार मय हमराह द्वारा मुकमदा उपरोक्त में प्रकाश मे आये अभियुक्तो,निरंजन राजभर पुत्र स्व0 मंगरु राजभर उम्र 25 वर्ष निवासी अराजी अमानी थाना महराजगंज, सचिन राजभर पुत्र लखन्दर राजभर सा0 आराजी अमानी थाना महाराजगंज जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 18 वर्ष 3. अखिलेश यादव पुत्र वीरेन्द्र यादव निवासी सैदपुर पोस्ट अराजी अमानी थाना महराजगंज जनपद आजमगढ उम्र करीब 19 वर्ष को ग्राम करखिया मोड़ के पास से समय करीब 07:55 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त निरंजन राजभर पुत्र स्व0 मंगरु राजभर की तलाशी में 01 तमंचा .32 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .32 बोर, तथा अभियुक्त सचिन राजभर पुत्र लखन्दर राजभर के कब्जे से 01 चोरी की मोबाईल बरामद गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त निरंजन के विरुद्ध मु0अ0सं0 89/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तो का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button