Azamgarh news:अज्ञात युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में मिला शव क्षेत्र में मचा हड़कंप,आसपास आ रही थी दुर्गंध,जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ के मुबारकपुर थाना (Mubarakpur Police Station)क्षेत्र के भटौरा इंडियन पेट्रोल पंप के पीछे कुएं में अज्ञात युवती का शव मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले की जानकारी आस-पास के लोगों को जब दुर्गंध शुरू हुई तब पता चला। दुर्गंध होने पर आस-पास के लोग जब पेट्रोप पंप के पीछे के कुंए के पास गए तो देखा कि कुएं में युवती की लाश है।मामले की जानकारी मिलते ही आस-पास के बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई,पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कुंए से शव को बाहर निकाला। शव को पास्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,पुलिस ने बताया कि युवती का शव कुछ दिन पुराना है,वहीं हत्या और आत्महत्या के बीच पुलिस घटना का एंगल तलाशने में जुट गई है,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,इसके साथ ही आस-पास के लोगों से शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी,इसके साथ ही शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो सके। इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है,