Azamgarh news:परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छोटे-छोटे मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित,बच्चों के चेहरे खिले
दीदारगंज – आजमगढ़:दीदारगंज क्षेत्र के मां दुर्गा जी कान्वेंट स्कूल दीदारगंज में विद्यालय परिवार द्वारा नर्सरी से लेकर 10वीं तक की परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छोटे-छोटे व मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा दस तक अपने अपने कक्षा में उत्तीर्ण हुए फर्स्ट, सेकंड और थर्ड रैंकर होल्डर के साथ सेवेंथ रैंक तक पाने वालों छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। तथा विद्यालय परिवार द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सरिता गुप्ता ने कहा कि नर्सरी से लेकर दस तक की कक्षा के छात्र-छात्राओं में जो प्रथम, द्वितीय व तृतीय से लेकर सातवां स्थान तक प्राप्त किया है, उन बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल, व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक सरिता गुप्ता ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं इनके सफलता पर विद्यालय के साथ-साथ परिवार के लोगों को भी गर्व होता है तथा सम्मान पाकर बच्चों के भी चेहरे खिल उठे। वही सम्मानित करते समय प्रधानाध्यापक ने बच्चों से और भी कड़ी मेहनत कर आगे भी सफलता अर्जित करने के लिए कहा। इस मौके पर प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले छात्र-छात्राओं को मेहनत व लगन से पढाई करके अपने परिवारों का सहारा बनना चाहिए। उन्होंने कहा योग्यता किसी भी प्रकार से बाधित नहीं होती है। आज के समय में अनेकों ऐसे उदहारण देखने को मिल जाते हैं जिनमें ग्रामीण परिवेश व आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे उच्च नौकरियों के लिए बनने वाली मैरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने कहा सभी छात्र-छात्राओं को मेहनत व लगन से अपना बेहतर प्रदर्शन देना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित उनके परिजन सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।