Azamgarh news:नारायणपुर नेवादा में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर किया गया आयोजित
रिपोर्ट:मकसूद अहमद
आजमगढ़:नारायणपुर नेवादा में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर किया गया आयोजित,भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत आज शुक्रवार को नारायणपुर नेवादा गांव में ग्राम प्रधान शुभग्गा मौर्य के आवास पर एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के रोगों के उपचार हेतु चिकित्सक उपस्थित रहे। इसके साथ नेत्र परीक्षण , खून की जांच एवं फिजियोथेरेपी आदि की ग्रामीणों को सुविधा प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंडल महामंत्री आदर्श कुमार राय एवं कार्यक्रम के संयोजक आनंद कुमार राय उपस्थित रहे। इसके साथ मंडल अध्यक्ष ठेकमा संतोष चौबे, चिकित्साधिकारी डॉ. रामनयन , चिकित्सक डॉ दुर्गेश, मंडल उपाध्यक्ष लालगंज विशाल राय, रजनीश जायसवाल, मंडल मंत्री भाजयुमो लालगंज अनिल चौहान, मंडल मंत्री लालगंज शिवसागर राजभर, डॉ अमित कुमार, अनिल विश्वकर्मा, मोती मौर्य, नितेश मौर्या सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।