पहले प्यार-मोहब्बत की बातें की,फिर प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने खुद को मारी गोली,हालत गंभीर
यूपी के संभल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है,प्रेमी युगल की संदिग्ध हत्या के मामले में को लेकर पुलिस की जांच पर सवाल उठ रहे हैं.पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए कहा था कि प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय हुई थी. इस बात से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका को मारकर उसकी हत्या कर दी और बाद में खुद भी आत्महत्या किए जाने का खुलासा किया था.चन्दौसी कोतवाली क्षेत्र में युवक ने गुरुवार को मुरादाबाद की जिला पंचायत सदस्य की बेटी अपनी प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद को भी गोली मार ली। युवक को गंभीर हालत में मुरादाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मृतका के भाई की ओर से युवक के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है। पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,चन्दौसी थाना क्षेत्र में शहर के संगम विहार पंचशील कालोनी निवासी मुरादाबाद में बिलारी क्षेत्र की जिला पंचायत सदस्य संतोष देवी की बेटी मंजू जाटव का कच्चा कटरा सैमरटोला निवासी सचिन जाटव के साथ बीते करीब ढाई वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। परिवार के लोग युवती का रिश्ता दूसरी जगह तय कर रहे थे, लेकिन युवती अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी। युवती ने गुरुवार को फोन कर प्रेमी को बुलाया और फिर दोनों ई-रिक्शा में बैठकर गांव मौलागढ़ के जंगल में स्थित राम सिंह के नलकूप पर पहुंचे। दोनों एक घंटे तक नलकूप पर बैठे रहे। आरोप है कि इसी दौरान सचिन ने प्रेमिका मंजू को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने खुद को गोली मार ली। गांव के लोगों ने दोनों को वहां पड़ा देखा तो मौके पर भीड़ जुट गई।सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा समेत आला पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। फारेंसिक टीम और डाग स्क्वायड को भी मौके पर पहुंच जांच पड़ताल के लिए बुला लिया गया। पुलिस ने युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने युवक की मां मीना देवी औक युवती के भाई दीपक को कोतवाली बुलाकर घटना के बारे में पूछताछ की। एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मंजू के परिजन उसकी दूसरी जगह शादी कर रहे थे। इससे गुस्साए सचिन ने पहले मंजू को गोली मारी और बाद में खुद गोली मार ली। मंजू के परिजनों की ओर से सचिन के खिलाफ हत्या की तहरीर दी गई है। दोनों में काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।