Azamgarh news:घर के सामने पोखरी मे तैरता मिला एक रोज पहले लापता वृद्ध का शव
रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के हुसामपुर बड़ागांव निवासी एक वृद्ध का शव पोखरी में उतराया मिला। वृद्ध गुरूवार से घर से लापता था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।जानकारी के अनुसर निजामाबाद थाना के हुसामपुर बड़ागांव निवासी शत्रुघन तिवारी उर्फ पखंडी बाबा पुत्र रामधारी तिवारी (85) गुरुवार को कही चले गए। परिवार के लोगों ने काफी तलाश किया। लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। शुक्रवार की शाम को उनके घर के सामने ही स्थित पोखरे में शत्रुघन का शव उतराया मिला। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। फरिहां चौकी प्रभारी सुल्तान सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक का एक पुत्र है।