Azamgarh news:पुलिस ने मुख्तार अंसारी के करीबी मुहम्मदपुर फेटी निवासी शाहजहमा उर्फ नैयर के दो करीबियों की खोली हिस्ट्रीशीट,माफिया के नाम से लोगों में फैलाते थे दहशत
रिपोर्ट:आफताब आलम
यूपी के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी गिरोह के दो सदस्यों की शुक्रवार को पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली है,दोनों बदमाश आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र स्थित मुहम्मदपुर फेटी गांव के निवासी हैं।ये बदमाश मुख्तार अंसारी के नाम की धमकी देकर लोगों में भय और दहशत फैलाने का काम करते थे,आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य द्वारा प्रदेश स्तर पर चिन्हित माफिया मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य शाहजमां उर्फ नैय्यर के दो सहयोगियों के विरुद्ध हिस्ट्रीशीट खोली गयी है,इनके नाम आफताब आलम पुत्र इकबाल निवासी मुहम्मदपुर फेटी, थाना बरदह, सरफराज आलम पुत्र इकबाल निवासी मुहम्मदपुर फेटी, थाना बरदह हैं,ये अपराधी हत्या के प्रयास जैसी घटनाओं में संलिप्त हैं।पुलिस के मुताबिक शाहजमा उर्फ नैय्यर पेशेवर अपराधी है,उसके खिलाफ बरदह, सरायमीर, गंभीरपुर थाने में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं,पुलिस आफताब आलम और सरफराज आलम के खिलाफ रिपोर्ट तैयार करके एसपी अनुराग आर्य के यहां भेजा, बरदह थाने की पुलिस के रिपोर्ट के आधार पर पुलिस कार्रवाई करते हुए इनकी हिस्ट्रीशीट खोली है,