नई नवेली दुल्हन ने सुहागरात से पहले कर दिया है ऐसा काम, ससुराल वाले पहुंच गए थाने

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद को रोहटा गांव में शादी की धूम थी. सालों से दुल्हन के सपने सजाए बैठे आशीष की मुराद पूरी हुई थी।पूरे रीति-रिवाज और विधि विधान के साथ उसकी शादी हुई थी.शादी के सात फेरे लेने के बाद घर में उसकी नई नवेली दुल्हन का स्वागत हुआ था. घर में खुशी का माहौल था।लेकिन सुहागरात से पहले ही उसकी सारी खुशियों पर पानी फिर गया. दुल्हन ने कुछ ऐसा कर दिया कि पूरे ससुराल में हंगामा मच गया.दरअसल, रोहटा क्षेत्र में रोहटा गांव के आशीष की उम्र करीब 42 साल हो चुकी थी. घरवाले उसकी शादी के लिए परेशान थे, लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी उसका कहीं से कोई रिश्ता नहीं हो पा रहा था. इसी बीच किसी तरह परिवार वालों ने अपने एक रिश्तेदार के माध्यम से हल्द्वानी की रहने वाली सीमा नाम की लड़की से आशीष की शादी तय कर दी. लड़की के परिजनों ने कहा कि वो गरीब है ऐसे में शादी का पूरा खर्चा भी दूल्हे के परिवार ने ही किया.सारी बातें तय होने के बाद दोनों की हिन्दू रीति रिवाजों के हिसाब से शादी हुई, दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाई, सात फेरे लिए और आशीष ने अपनी दुल्हन की मांग में सिंदूर भरा. जिसके बाद शादी संपन्न हुई और नई नवेली दुल्हन अपने ससुराल आ गई. घर में आने के बाद लड़की की मुंह दिखाई की रस्म हुई. मेहमानों ने दुल्हन को सोने-चांदी के गिफ्ट दिए. सब कुछ ठीक चल रहा था.शादी के अगले दिन ही दुल्हन ने पेट दर्द की शिकायत की और बार-बार टॉयलेट जाती रही. परिजनों का लगा शायद उसकी तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन दुल्हन के दिमाग में तो कुछ और ही चल रहा था. टॉयलेट आते-जाते दुल्हन मौका देखते ही घर से सारी नगदी और ज्वैलरी लेकर फरार हो गई. घर के पास ही एक बाइक सवार खड़ा था, दुल्हन जैसे ही घर से बाहर आई बाइक सवार उसे लेकर भाग गया.परिजनों ने दुल्हन के भागने की खबर लगते ही हल्ला मच गया. मोहल्ले के लोगों ने रात भर ढूंढा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला, जिसके बाद परेशान परिजनों ने पुलिस को दुल्हन के भागने की खबर दी. गांव के लोगों ने बताया दुल्हन बाइक सवार के साथ किसी के साथ भागी है।पुलिस लुटेरी दुल्हन की तलाश कर रही है. परिजनों की मानें तो दुल्हन घर में रखी लाखों की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार है. परिजन अब पुलिस ने उसे पकड़ने की गुहार लगा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button