बड़ौदा up बैंक की शाखा द्वारा एक कार्यशाला का हुआ आयोजन

रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
बड़ौदा यूपी बैंक  की शाखा बिंद्रा बाजार द्वारा रानीपुर रजमो  मां अगवानी के प्रांगण में एक कार्यशाला का आयोजन  प्रबंधक  चंद्रशेखर सिंह असिस्टेंट मैनेजर कामयाब अंसारी, विजय प्रताप यादव, द्वारा किया गया जिसमैं बैंकिंग क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति हुई अधिकारियों द्वारा क्षेत्र से आए हुए विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों को बैंकिंग से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई जिसमें नए बचत खाते खोले जाते हैं और उनसे होने वाले विभिन्न लाभो को बताया गया और इससे संबंधित विभिन्न योजनाओं को भी बताया ।जिसमें प्रमुख रूप से अटल पेंशन योजना  कम से कम निवेश में बुढ़ापे में अधिक से अधिक लाभ मिलता है जिसमें 18 से 40 उम्र सीमा वाले महिला पुरुष कर सकते हैं अवधी पूरा होने पर
₹1000 से लेकर ₹5000 तक निश्चित पेंशन मिलेगी जैसे ही महिला एवं पुरुष 60 वर्ष का हो जाता है तो उसके खाते में ₹1000 से लेकर ₹5000 तक का पेंशन आने लगता है यदि ₹5000 का पेंशन प्राप्त करने  वाले व्यक्त की मृत्यु होने पर ₹8.5 लाख  का उसके नामिनी व्यक्ति को  मिलेगा
दूसरी योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जिसमें वार्षिक प्रीमियम ₹20 में ₹2 लाख का दुर्घटना बीमा प्राप्त होता है जिसमें समस्त बचत बैंक खाता धारकों के लिए जिनकी आयु 18 से 70 वर्ष है जिसमें बीमा में दुर्घटना  स्थाई विकलांगता भी शामिल है तीसरा लाभ
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना है जिसमें वार्षिक प्रीमियम ₹336 में ₹2 लाख  का जीवन बीमा समस्त बचत बैंक खाता धारकों के लिए जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष है इसमें धारक के परिवार को यह राशि प्राप्त होती है शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि बैंक के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन मुर्गी पालन मत्स्य पालन होम लोन तथा शिक्षा के लिए आसान किस्तों एवं ब्याज दर कम पर लोन दिया जाता है

Related Articles

Back to top button