आजमगढ़ में महापुरूष पर आपत्तिजनक टिपप्णी का वीडियों बनाने वाले दो गिरफ्तार

Two arrested for making videos of offensive comments on Mahapurush in Azamgarh

आजमगढ़:मुबारकपुर थाने की पुलिस ने महापुरूष पर आपत्तिजनक टिपप्णी का वीडियों बनाने वाले 02 आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत, दोनो आरोपी हुए गिरफ्तार, वादी मुकदमा अतिकुर्रहमान पुत्र गयासुद्दीन सा0 सरायमुबारक थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ ने थाना मुबारकपुर पर लिखित तहरीर दिया कि विपक्षी कृष्णाकान्त यादव पुत्र रामवेलाश यादव सा0 रसुलपुर ब्यौहरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ व अर्जुन चौधरी पुत्र अमरेश चौधरी सा0 मुस्तफाबाद थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर को आपत्तिजनक शब्दो का प्रयोग करके व्हाटसेप के माध्यम से वायरल किया गया, के सम्बन्ध में थाना मुबारकपुर पर मु0अ0सं0 0287/2024 धारा 302 बी0एन0एस0 66 आई0टी0 एक्ट बनाम अभियुक्त 1.कृष्णाकान्त यादव पुत्र रामवेलाश यादव सा0 रसुलपुर ब्यौहरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ व 2. अर्जुन चौधरी पुत्र अमरेश चौधरी सा0 मुश्तफाबाद, बुधवार को प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर मय हमराह पुलिस बल द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. कृष्णाकान्त यादव पुत्र रामवेलाश यादव सा0 रसुलपुर ब्यौहरा थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ व 2. अर्जुन चौधरी पुत्र अमरेश चौधरी सा0 मुश्तफाबाद थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को उनके घर से समय करीब 04.30 बजे शाम को पुलिस हिरासत मे लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

Related Articles

Back to top button