आजमगढ़:ग्राम प्रधान पर लगा लाखों रुपए हड़पने का आरोप जांच करने गांव में पहुंची अधिकारियों की टीम पीड़ित ने कहा न्याय मिलने तक लड़ते रहेंगे लड़ाई

Azamgarh: A team of officials arrived in the village to investigate the allegation of extortion of lakhs of rupees against the village headman. The victim said he would continue to fight till justice is done

ग्राम प्रधान ने कहा चुनावी रंजिश में हमें किया जा रहा है बदनाम

मामला आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के हरैया ब्लाक के तुलापुर गांव का

रोशन लाल पत्रकार

आजमगढ़जिला के हरैया ब्लाक अंतर्गत स्थित ग्राम सभा तुलापुर निवासी संजीव कुमार सिंह ने ब्लॉक से लेकर तहसील और डीएम तथा संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान द्वारा गांव में किए गए काम व कराए गए मनरेगा के तहत मजदूरों से काम में काफी घोटाला किया गया है। तथा सरकारी धन का बंदर बांट किया गया है। संजीव कुमार सिंह ने कहा कि मौके पर कुछ और है कागज पर कुछ और है।
हम चाहते हैं की जांच अधिकारी जिस कार्रवाई से संतुष्ट हो रहे हैं उस कार्रवाई का फोटो सहित काम करते हुए मजदूरों का फोटो दिखाएं लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा फोटो तो नहीं दिखाया जा रहा है। सिर्फ मनरेगा का काम दिखाया जा रहा है। और उन पर होने वाले खर्च को बताया जा रहा है।
इस बात को लेकर जांच की गुहार लगाने वाले संजीव सिंह ने कहा कि हमने कई महीने से अपने गांव में विकास के नाम पर हो रही गलती और सरकारी धन का दुरुपयोग के संबंध में तहसीलदार एसडीएम और डीएम तक को अवगत कराते हुए न्याय की गुहार लगाई।जब मामला नहीं बना तो हमें मजबूर होकर हाईकोर्ट जाना पड़ा। हाई कोर्ट ने जब इस को संज्ञान में लेकर संबंधित अधिकारियों से जांच करके सही रिपोर्ट देने की बात कही तब जाकर अधिकारियों के आंख की पट्टी खुली।
और अब अधिकारियों का ध्यान हमारे गांव पर लगा है और वह जांच करने के लिए तथा सुलह समझौता करने के लिए हमें सलाह दे रहे हैं। किंतु हम सरकारी धन का होने वाले दुरुपयोग का रिकवरी करा कर सरकार के खाता में पैसा डालना चाहते हैं। जिससे आम जनता से लिया गया टैक्स सही जगह प्रयोग हो। इस संबंध में जब ग्राम प्रधान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमें चुनावी रंजिश के कारण बदनाम किया जा रहा है। तथा मौके पर पहुंचे हरैया ब्लाक से संबंधित जेई राकेश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी जांच जारी है जैसे ही कार्रवाई पूरी होगी आपको अवगत करा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button