सीडीओ की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की हुई बैठक। 

 

जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।

 

देवरिया, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया गया। लर्निंग लैब फेज-2 के अन्तर्गत चयनित 80 आंगनबाड़ी केन्द्रों जिनको शासन द्वारा निर्धारित 18 मानकों में संतृप्तिकरण की समीक्षा के दौरान विकास खण्ड बरहज में पैना, भडसरा, बढ़या हरदों, भागलपुर में मईल, सदर में खोराराम में कार्य पूर्ण नही अथवा बन्द होने की स्थिति में सम्बन्धित ए0डी0ओ0 पंचायत सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी को समन्वयक स्थापित कर एक सप्ताह के अन्दर कार्य पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देश मुख्य विकास अधिकारी ने दिया।

हॉट कुक्ड फूड मील योजना (एचसीएम)के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 03 से 06 वर्ष तक के बच्चों को गर्म पका भोजन की समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रत्येक केन्द्र पर गर्म पका भोजन बच्चों को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करते हुए सप्ताहिक समीक्षा के निर्देश दिये।

सम्भव अभियान जो कि जुलाई से सितम्बर 2024 तक चलाया जाना है जिसमें स्टेट से प्रत्येक मानकों पर रैकिंग तय की जाती है जिसमें प्रमुख सैम बच्चों का चिन्ह्रांकन एवं प्रबन्धन ई0कवच ऐप पर किया जाता है। सैम बच्चों को ई0कवच ऐप पर फिडिंग कराये जाने हेतु समस्त एम0ओ0आई0सी0 को सी0एच0ओ0 एवं ए0एन0एम0 के स्तर से शत प्रतिशत कराये जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय द्वारा सैम बच्चों की सूची सम्बन्धित को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

 

निर्धारित मानकों को पूर्ण करने पर 08 ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत निर्मित हो रहे 115 आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों में ससमय एवं शासन द्वारा निर्धारित 18 मानको को पूर्ण करने हेतु 08 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले प्रधान में उषा देवी, ग्रा0पं0गुद्दीजोर, रामपुर कारखाना, रमेश यादच, मुजहना लाला, रामपुर कारखाना, सीमा चौहान, बैकुण्ठपुर रामपुर कारखाना, सुरेन्द्र सिंह, आमघाट, रामपुर कारखाना, राबड़ी देवी, पहाड़पुर, बैतालपुर, मनोज मद्धेशिया, बेलवा, देसही, जावेद अहमद, हरैया-देसही, जैनब खातुन, डुमरी रामपुर कारखाना थे।

गौरी बाजार परियोजना की 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित।

के0पी0आई की परफॉर्मेन्स इण्डिकेटर्स जिसके लिये पूर्व की बैठक में गौरी बाजार परियोजना का चयन कर के0पी0आई के मानकों जैसे 25 दिन केन्द्र खोलना/सैम/मैम बच्चों का प्रबन्धन/0-2 वर्ष तक की गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण/नियमित राशन वितरण में उत्कृष्ठ कार्य कर रही गौरी बाजार परियोजना की 10 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें संध्या शर्मा- लवकनी, रीता उपाध्याय- रैश्री, प्रेमलता सिंह- बागापार, गीता यादव- सवालक्ष्मण, गुडिया- पथरठ, कनक देवी-रामपुर, संध्या- मठियामाफी, पूनम देवी- मठियामाफी, चंदा- पाननकुण्डा, नीलम पाण्डेय-पाण्डेय भिस्वा को सम्मानित किया गया। इस माह के0पी0आई0 के लिये सदर परियोजना का चयन किया गया ।

इस अवसर पर सर्वेश पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी, कृष्ण कान्त राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त ए0डी0ओ0 पंचायत, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, अवधेश कुमार सिंह अपर सांख्यिकीय अधिकारी, के0के0 सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, विश्वदीपक पाण्डेय, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुरेश तिवारी, मण्डलीय समन्वयक, यूनिसेफ, कमलेश पाण्डेय, समस्त मुख्य मुख्य सेविका उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button