बाबा कीनाराम की 425वीं जयंती पर सीएम योगी ने कहा कि संत, महात्मा और योगी कभी सत्ता के गुलाम नहीं हो सकते

On the 425th birth anniversary of Baba Kinaram, CM Yogi said that saints, mahatmas and yogis can never be slaves of power

Chandauli

चंदौली, 1 सितंबर (आईएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जनपद चंदौली में आयोजित अघोराचार्य बाबा कीनाराम के 425 वें जन्मोत्सव समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कोई संत, महात्मा व योगी कभी भी किसी सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता है, बल्कि वो अपने रास्‍ते पर समाज को चलने के लिए प्रेरित करता है। इसी को आज से 425 वर्ष पहले कीनाराम बाबा ने जन्म लेकर दिव्य साधना से सभी के सामने प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि बाबा कीनाराम ने अपने सिद्धि का प्रयोग राष्ट्र और लोक कल्याण के लिए किया। उस समय के समाज की विकृति को देखते हुए उन्होंने समाज को जोड़ने का काम किया। आदिवासियों, दलितों और वनवासियों को लेकर बिना भेदभाव से मुक्त सुंदर समाज की स्थापना का अलख जगाया। ये सिर्फ एक अघोराचार्य, योगी और संत के द्वारा ही संभव था।बाबा कीनाराम के जीवन से जुड़ी घटनाओं का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने बताया कि उच्च कुलीन परिवार में जन्म लेने के बाद भी बाबा ने बड़ी संख्या में जनजातियों व व अन्‍य लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए। समय-समय पर शासन को फटकार लगाने का काम भी उन्‍होंने किया।सीएम योगी ने बताया बाबा कीनाराम ने भारत की सभी साधना विधियों को एक साथ जोड़कर काशी में क्री कुंड की स्थापना की। उनकी शक्ति और पवित्रता का प्रमाण हम सबके सामने है।मुख्यमंत्री ने कहा कि जब चंदौली में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा था, उस समय यहां के विधायक व सांसद ने प्रस्ताव रखा था कि बाबा के नाम पर कुछ होना चाहिए, तो मैंने कहा था कि मेडिकल कॉलेज से बेहतर क्या हो सकता है। ये हमारा सौभाग्य है कि पूज्य बाबा के नाम पर बन रहा मेडिकल कॉलेज अब लोगों के उत्तम स्वास्थ्य और आरोग्यता का माध्यम बनेगा।बता दें कि अघोराचार्य बाबा कीनाराम की जन्मस्थली पर आयोजित 425 वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम, पूर्व केंद्रीय मंत्री और चंदौली के पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, साधना सिंह, विधायक सुशील सिंह समेत तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button