सोमवार अमावस्या आज मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किये
Monday Amavasya Today, Madhya Pradesh CM Mohan Yadav visited Mahakaleshwar Temple
उज्जैन: सोमवती अमावस्या के मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के भगवान महाकालेश्वर मंदिर पहुंच, पूजा-अर्चना की।उनकी अगवानी जिले के डीएम और मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार ने की। वो मंदिर के गर्भगृह में पहुंचे और भगवान महाकाल की विधिवत पूजा की। इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ में थीं।पुजारी राजेश गुरु ने उनकी पूजा-अर्चना संपन्न करवाई। सीएम ने करीब एक घंटे तक मंदिर परिसर में भगवान के दर्शन किए।इसके बाद जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को शॉल और श्रीफल भेंट किया।महाकाल मंदिर में पूजा करने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित श्री वृद्ध कालेश्वर (जूना महाकालेश्वर) मंदिर और श्री अनादिकल्पेश्वर मंदिर पहुंचे।मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, संजय अग्रवाल, आईजी संतोष कुमार सिंह, डीआईजी नवनीत भसीन, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा, सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह, प्रशासक महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति गणेश कुमार धाकड़ मौजूद थे।सोमवती अमावस्या के कारण मंत्री में श्रद्धालु काफी मात्रा में जुटे थे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की वजह से मंदिर परिसर में पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया था। पुलिस ने मंदिर परिसर में चारों तरफ से सुरक्षा घेरा बनाया था, साथ ही परिसर में आने वाले हर शख्स की सघन तलाशी भी ली जा रही थी।बता दें, महाकालेश्वर भगवान की शाही सवारी सातवें सोमवार को यानी 2 सितम्बर को शाम 4 बजे पूरे नगर में भ्रमण पर निकलेगी। इस दौरान पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर शिवतांडव, नन्दी रथ पर उमा-महेश और डोल रथ पर होल्कर स्टेट के मुखारविंद, श्री घटाटोप मुखोटा स्वरुप व अंतिम सवारी में श्री सप्तधान के मुखारविंद शामिल होंगे।