नोएडा: बिना लाइसेंस के रेस्टोरेंट छलका रहे थे जाम, पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कम्प

Noida: Restaurants were spilling jam without license, police took action

नोएडा: नोएडा के एक रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त छापेमारी की।रेस्टोरेंट में छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में शराब बरामद की गई। मामले में रेस्टोरेंट संचालक समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।जानकारी के मुताबिक नोएडा थाना सेक्टर 142 इलाके में बने ‘सरपंच बाग’ नाम के रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के ग्राहकों को शराब परोसी जा रही थी। लोगों को तरह-तरह के डिस्काउंट और ऑफर के जरिए लालच दिया जा रहा था।’सरपंच बाग’ रेस्टोरेंट के नाम पर अवैध रूप से बार संचालित हो रहा था। इसके लिए आबकारी विभाग से कोई लाइसेंस नहीं लिया गया था। जब नोएडा आबकारी विभाग को इसकी सूचना मिली तो रविवार रात को पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में बियर और शराब बरामद की गई।आबकारी विभाग ने बार संचालक समेत चार पर मुकदमा दर्ज करवाया है, जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार किए गए तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है।रेस्टोरेंट कब से संचालित हो रहा था, यहां पर अवैध शराब कब से पिलाई जा रही थी, पुलिस इन सब की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button