खरूआँव गांव मे प्रधानमंत्री आवास के लिए हुआ सर्वेक्षण
रिपोर्ट मोहम्मद आरिफ शाह अल्वी
एक बार फिर सरकार ने आवास योजना का लाभ देने के लिए गाँवो मे सर्वेक्षण कराना प्रारम्भ क़र दिया है
जिसके तहत
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वेक्षण 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन हर गांव मे हो रहा है इसी क्रम मे बलिया के नगरा ब्लाक के खरूआँव मे दिनांक 2/09/2024 को एक खुली बैठक़ कि गयी जिसमे पुरे ग्राम सभा के महिला पुरुषो ने भाग लिया और अपना नाम दर्ज कराया
इस गोष्ठी मे गांव कि महिला सचिव श्रीमती पूजा सिंह व ग्राम प्रधान श्री कमलेश कन्नौजिया ने संयुक्त रूप से आवास योजना और लाभार्थी के पात्रता के बारे मे सबको बताया और कहाँ कि सरकार कि मंसा के अनुरूप सभी पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ मिलेगा l आप ऐसी संका ना रखे कि इसमें पक्षपात किया जायेगा l