डिस्ट्रिक्ट चेस चैंपियनशिप में अभिराज श्रीवास्तव ने बाज़ी मारी

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

गड़वार (बलिया) बलिया डिस्ट्रिक्ट चेस स्पोर्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में डिस्ट्रिक्ट चेस चैंपियनशिप चतुरंग प्रतियोगिता सनबीम स्कूल बलिया में आयोजित हुआ ।इस प्रतियोगिता में जनपद के प्रमुख विद्यालयों के द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे अंडर 11 वर्ष लड़कों के ज़िला स्तरीय चेस प्रतियोगिता में द होराइजन स्कूल गड़वार के क्लास 4 बी के छात्र अभिराज श्रीवास्तव ने पूरे जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है ।इस अवसर पर द होराइजन के प्रधानाचार्य संजय सिंह ने अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अभिराज ने हम सभी को गौरवान्वित किया है हम सभी इसके इस उपलब्धि पर बहुत प्रशन्न हैं प्रधानाचार्य ने कहा की अभिराज ने पूरे जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय,परिवार और गाँव का नाम रोशन किया साथ ही साथ पूरे विद्यालय परिवार ने अभिराज के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया।

Related Articles

Back to top button