युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित स्टूडेंट पुलिस एस्पिरिइंटेल लर्निंग ट्रेनिंग इग्रहवे दिन जारी । 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

देवरिया।

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित स्टूडेंट पुलिस एस्पिरिइंटेल लर्निंग ।( एसपीईएल )

की इग्रहवे दिन की ट्रेंनिंग थाना बरहज स्टूडेंट पुलिस लर्निंग के नोडल अधिकारी सब इंस्पेक्टर शुभम कुमार पाठक जी के नेतृत्व में हुआ । आज की ट्रेनिंग में पुलिस रैंक एवं उनके पद को बताया गया। पुलिस विभाग में परीक्षा देने के कितने पार्ट हैं इन सभी बातों को बताया । अगर किसी को पुलिस में रुचि है तो वे किस किस परीक्षा को पास कर के पुलिस विभाग में आ सकते हैं। पुलिस विभाग में 4 पार्ट होते हैं। 1 कांस्टेबल 2 सब इंस्पेक्टर 3 डी0एस0पी0 4 आई0पी 0एस0 आदि ।आज के पुलिस स्पेशल ट्रेनिंग कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस विभाग की टीम और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अब्दुल कयूम, आयुषी मद्धेशिया ,निधि यादव , प्रतिभा प्रजापति,सलोनी साहनी, अभिनाश कुमार , प्रीति गुप्ता,रागिनी, शिवांगी तिवारी, अंजली मिश्रा, अंजली त्रिपाठी, अंकित त्रिपाठी,अमन, निकिता तिवारी, महिमा चौरसिया, लाजो मद्धेशिया उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button