क्यों नही गरीब भरेगा आह,जब मौलवी मौलाना लोग ही फालतू खर्च का रखेंगे चाह,आजमगढ़ में बहस का मुद्दा बनी डबल फॉर्च्यूनर वाली शादी,अमीरों की कट रही है चांदी तो गरीबों की होरही है बर्बादी
Why won't the poor sigh, when the Maulvis and Maulvis want to spend wastefully, the wedding with double Fortuner became a topic of debate in Azamgarh, the rich are making a lot of money while the poor are getting ruined

रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़। जनपद के कटौली निवासी एक खान साहब ने 8 जुलाई को अपनी दो बेटियों की शादी धूमधाम से किया और शादी मे दो नई फॉर्च्यूनर गाड़ियां दहेज़ मे दिया। दोनों गाड़ियां घर के मुख्य द्वार पर सजी-धजी खड़ी की गईं, मानो यह शादी नहीं, एक महंगी गाड़ियों का शो रूम हो।
https://www.facebook.com/share/r/16UuXHgYkg/

सोशल मीडिया पर वायरल मौलवियों की बहस

इस शादी में करीब ढाई सौ मौलवियों ने शरीक होकर दावत भी खाई, लेकिन किसी ने फिजूलखर्ची और दिखावे पर सवाल नहीं उठाया। इससे यह सवाल और गहराता है कि क्या धार्मिक नेतृत्व भी अब चकाचौंध में सच से मुंह मोड़ रहा है? जो इस क्षेत्र मे काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।


