मऊ:घोसी कोतवाली मे एसपी इलमारनजी ने तीन थानों की अपराध समीक्षा के बाद नगर मे पैदल मार्च किया।
Mau. SP Ilmaranji held a meeting of Inspectors in charge and Sub-Inspectors of Ghosi, Dohrighat and Madhuban police stations in Ghosi Kotwali on Tuesday and directed to review the crime and take effective action against crime and criminals.
घोसी।मऊ। एसपी इलमारनजी ने मंगलवार को घोसी कोतवाली मे घोसी, दोहरीघाट एवं मधुबन थानों के प्रभारी निरीक्षक एवं उप निरीक्षकों की बैठक लेकर अपराध समीक्षा करने के साथ अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही मुकदमो के निस्तारण मे तेजी लाने का निर्देश भी दिया। इस के बाद सभी पुलिस के साथ कोतवाली से लेकर मझवारामोड़ तक पैदल मार्च कर लोगों से पुलिस की मदद करने की बात कही।
अपराध समीक्षा मे घोसी में मुकदमो के अधिक निस्तारण पर संतोष व्यक्त करते हुए बाकी को निस्तारण मे तेजी लाने का निर्देश दिया। कहा कि अगली समीक्षा मे जो भी कमिया है उसको पूर्ण कर लिया जाय। सभी प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपने अपने क्षेत्र में गस्त मे तेजी लावे। मुकदमो की सही ढंग से निस्तारण करते हुए अपराधियों को जेल भेजवाने मे सहयोग दे। हिस्ट्रीशीटर, जिलाबादर आदि पर निगाह रखे। जो भी इनामीया अपराधियों को गिरफ्तारी करे। इस अवसर घोसी कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह, दोहरीघाट राजकुमार सिंह, मधुबन राजीवसिंह,मोती लाल पटेल, उपनिरीक्षक आकाशश्रीवास्तव, अशोकसिंह, सूरजसिंह, दिनेश यादव, अविनाश यादव, श्रीप्रकाश सिंह, मोहन लाल शास्त्री, प्रकाश कुमार, प्रदीप राही, अवनीश यादव, अनिल चौधरी आदि पुलिस उपस्थिति रहे।