घोसी के मझवाराक्षेत्र में अवैधरूप से धर्मपरिवर्तन कराते हिंदूसंगठन के लोगों ने दो को पकड़ कर पुलिस को सौपा।

Mau. On receiving information about religious conversion going on for several days in Pavani village of Ghosi police station area, people of Bajrang Dal reached Pavani village and caught a young man involved in religious conversion by luring people from a person's house and handed him over to the police. Some fled from there. Police caught the accused and brought him to the police station and is collecting information from him.

घोसी।मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के पवनी गाव मे कई दिनों से चल रहे धर्मपरिवर्तन की सूचना पर बजरंग दल के लोगों ने पवनी गाव पहुँच कर एक व्यक्ति के घर से लोगों को प्रलोभन दे कर धर्मपरिवर्तन में संलिप्त एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। कुछ वहा से खिसक लिए। पुलिस आरोपी को पकड़ कर कोतवाली लाकर उससे जानकारी प्राप्त कर रही है।
बजरंगदल के जिला संयोजक प्रांशुसिंहतेजस को सूचना मिली की मझवारा क्षेत्र के पवनी गाव में बृजेश के घर पर भोले भाले ग्रामीणों को प्रलोभन देकर कुछ लोग उनका धर्मपरिवर्तन कराने में लगे है। इस पर बजरंगदल के लोग सीओ घोसी जितेंद्र सिंह एवं कोतवाल प्रमेंद्रसिंह को सूचना देते हुए घटना से अवगत कराया। शनिवार को तहसील दिवस में बजरंगदल के जिलासंयोजक द्वारा सीओ को पुनः कार्यवाही की बात कही। जिसपर उन्होंने मझवारा चौकी इंचार्ज को फोन कर कार्यवाही को कहा। इसके बाद पुलिस पवनी गाव पहुची। बजरंग दल के जिला संयोजक प्रांशुसिंहतेजस के साथ कार्यकर्ताओं ने पाया कि बृजेश के घर में बहुत से लोग इकठ्ठा थे। जिनको एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ एक धर्म विशेष की पुस्तको को देकर बरगला रहा था। साथ ही तरह तरह का प्रलोभन दे रहा था। पुलिस ने जब उस युवक से पूछताछ किया तो उसकी पहचान संजयकुमारप्रजापति निवासी कंधरापुर, थाना रामपुर, मऊके रूप में हुई। पुलिस आरोपी को धार्मिक पुस्तको के साथ कोतवाली लाई। इसको लेकर घोसी नगर के वार्ड एक निवासी धर्मेंद्रनिषाद ने कोतवाली मे लिखित शिकायती पत्र देकर प्रलोभन देकर अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराने वाले संजय प्रजापति एवं बृजेशकुमार जिसके घर आयोजन हो रहा था के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग किया। यह भी बताया कि पवनी गाव के बगल के बेलासुल्तानपुर सौरभराय ने बताया कि मुझसे संपर्क कर धर्मांतरण के लिए प्रलोभन दिया गया था।कोतवाल प्रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिसके घर आयोजन हो रहा था बृजेशकुमार और धर्मांतरण मे लगे संजयप्रजापति को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओ मे कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button