Mau News:एसपी द्वारा घोसीनगर के मझवारामोड़ स्थित दुर्गापूजापंडालो का निरीक्षण कर कोतवाली मे मिशन शक्ति कार्यालय का किया निरीक्षण।

mau SP Elamaranji inspected the Durga Puja Pandals to be set up at Mazhwaramad of Ghosi Nagar on Wednesday at three o'clock and gave necessary directions. SP Ilamaranji inspected the Durga Puja Pandals along with Ramlilam Maidan at Majhwaramod of Ghosi Nagar during the field trip with the aim of completing the festivals in a peaceful and amicable manner.

घोसी। मऊ। एसपी इलामारनजी द्वारा बुधवार को पूर्वा तीन बजे घोसी नगर के मझवारामोड़ पर स्थापित होने वाले दुर्गापूजा पंडालो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसपी इलामारनजी त्योहारो को शांतिपूर्ण तरीके से एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से क्षेत्रभ्रमण के दौरान घोसी नगर के मझवारामोड़ स्थित रामलीलामैदान के साथ दुर्गापूजा पंडालो का निरीक्षण किया। सुरक्षा इंतेजाम को लेकर कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद कोतवाली पहुँच कर मिशन शक्ति कार्यालय का निरीक्षण कर एस आई यशोदा से जानकारी प्राप्त करने के साथ निर्देश दिया। इस अवसर पर कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह, एस आई श्रीप्रकाश सिंह, यशोदा, ऋचा सोनी, दिनेश यादव, आरक्षी अवनीशयादव,एचसी कन्हैया पांडेय आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button