Mau News:गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों का समस्या विहीन होना जरूरी-डॉ. रामविलास भारती।

mau Uttar Pradesh Junior High School (P.M.) Teacher's Union District Mau executive meeting at Pre-Secondary School Dharauli, Ghosi District President Dr. It was chaired by Ram Vilas Bharti. In the previous meeting, a strategy was decided to make the district triennial convention/election to be held on 12 October 2025 at the former secondary school Dharauli a success. Also, in the meeting, the strength of the organization and better efforts for quality education were discussed. On this occasion, District President Dr. Ramvilas Bharti said that for the strength of the organization and quality education, it is necessary that the teachers and representatives are problem-free. The higher authorities should solve the problems of the teachers in time. Block President and Minister identify the problems and try to solve them and inform the district representative. Divisional Treasurer Shivshankar Ram told all the teachers to be united. Senior Vice President Omprakash Chandra said that the organization is trying to solve the TET related problem. General Secretary Anwarul Haque said that the delegate list has been published, if anyone has any objection, they can file an objection. On this occasion Dr. Ramvilas Bharti, Shivshankar Ram, Omprakash Chandra, Anwarul Haq, Satchidanand Yadav, Ekhlaq Ahmed, Rizwan Ahmed, Vanshraj, Sanjay Kumar, Kanhaiyalal, Ashwani Kumar, Harindra Kumar, Prasenjit Gautam, Vijay Kumar, Kamala Prasad, Suryanath, Harindra Yadav etc. were present.

घोसी।मऊ। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पू .मा.) शिक्षक संघ जनपद मऊ कार्यकारिणी की बैठक पूर्वमाध्यमिकविद्यालय धरौली, घोसी में जिलाध्यक्ष डॉ. रामविलासभारती की अध्यक्षता में की गई। पूर्व बैठक में प्रस्तावित 12 अक्टूबर 2025 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली पर होने वाले जनपदीय त्रैवार्षिक अधिवेशन/ निर्वाचन को सफल बनाने हेतु रणनीति तय की गई। साथ ही बैठक में संगठन की मजबूती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बेहतर प्रयास की बात कही गई। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ.रामविलास भारती ने कहा कि संगठन की मजबूती एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवश्यक है कि शिक्षक एवं प्रतिनिधि समस्या विहीन हों। उच्चाधिकारीगण समय से शिक्षकों की समस्याओं समाधान करें। ब्लॉक के अध्यक्ष एवं मंत्री समस्याओं की चिन्हित करते हुए समाधान हेतु प्रयास करें एवं जनपदीय प्रतिनिधि को अवगत कराएं।
मंडलीय कोषाध्यक्ष शिवशंकर राम ने सभी शिक्षकों को एकजुट रहने की बात कही।वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश चंद्रा ने कहा कि टेट संबंधी समस्या के लिए संगठन प्रयासरत है। महामंत्री अनवारूल हक ने कहा कि डेलीगेट सूची प्रकाशित की जा चुकी है यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो आपत्ति दर्ज करा सकता है। इस अवसर पर डॉ. रामविलास भारती, शिवशंकर राम, ओमप्रकाश चंद्रा, अनवारूल हक,सच्चिदानंद यादव, एखलाक अहमद, रिजवान अहमद, वंशराज, संजय कुमार, कन्हैयालाल,अश्वनी कुमार, हरिन्द्र कुमार , प्रसेनजीत गौतम, विजय कुमार, कमला प्रसाद, सूर्यनाथ, हरिन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button