Mau News:मिशनशक्ति के तहत घोसी महिला पुलिस ने श्रीमती बसंत कुमारी मिश्रा पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीड़वल मे, छात्राओ को किया जागरुक।
Mau. Under Mission Shakti Phase 5 by Chief Minister Adityanath Yogi and under the guidance of SP Ilmaran ji and ASP and under the able leadership of CO and Kotwal, the Anti Romeo team reached the area's Smt. Basantkumari Mishra Primary School, Pidwal and women and students were made aware by Sub-Inspector Yashoda and women constables. Lady Sub-Inspector Yashoda and her team gave tips to the girl students to face the problems by keeping patience in adverse circumstances and also informed them about 1090 - Women Helpline Number, 112 - Police Emergency Service Dial, 1930 - Cyber Helpline Number, 1098 - Child Helpline Number, 1076 - Chief Minister Helpline Number, 102 - For pregnant women and newborns, 108 - Ambulance Helpline, 101 - Fire Service, and other important numbers and asked about their problems. Numbers, 112 - Police Emergency Service Dial, 1930 Cyber Helpline Number, 1098 Child Helpline Number, 1076 Chief Minister Helpline Number, 102 - For pregnant women and newborns, 108 - Ambulance Helpline, 101 Fire Service, and other important numbers were given and asked about their problems and questioned the suspects to get information about them. Later he was let off with a warning.
घोसी।मऊ।मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 के तहत तथा एसपी इलमारन जी व एएसपी के दिशा निर्देशन में तथा सीओ एवं कोतवाल के कुशल नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम द्वारा क्षेत्र के श्रीमतीबसंतकुमारीमिश्रा पूर्वमाध्यमिकविद्यालय पीड़वल पहुँच उपनिरीक्षक यशोदा एवं महिला आरक्षी द्वारा महिलाओ एवं छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया। महिला उपनिरीक्षक यशोदा एवं टीम ने छात्राओ को विपरीत परिस्थितियों धैर्य रख कर समस्याओं का मुकाबला करने की टिप्स देने के साथ उनको 1090 -महिला हेल्पलाइन नंबर , 112 -पुलिस आपातकालीन सेवा डायल, 1930 -साइबर हेल्पलाइन नंबर, 1098 -चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, 1076 -मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, 102 – गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए, 108 -एम्बुलेंस हेल्पलाइन, 101 – अग्निशमन सेवा, एवं अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं के बारे नंबर , 112 -पुलिस आपातकालीन सेवा डायल, 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, 102 -गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए, 108 -एम्बुलेंस हेल्पलाइन, 101अग्निशमन सेवा, एवं अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी दी गई और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा संदिग्धों से पूछताछ कर उनके विषय में जानकारी लेने के बाद चेतावनी दे कर छोड़ दिया गया।