Mau News:घोसी कोतवाली में आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस,19 में से 2 मामलों का हुआ मौके पर निस्तारण।

Ghosi, Mau. As per government instructions, a Thana Samadhan Diwas was organized on Saturday at the Ghosi Kotwali premises. The program was presided over by Sub-Divisional Magistrate Satyaprakash. A large number of villagers and citizens from the area arrived with their complaints. The Thana Samadhan Diwas began at 10 a.m. and continued until 2 p.m. During the event, Sub-Divisional Magistrate Satyaprakash and Sub-Inspector Shankar Yadav listened to the public's grievances seriously and directed the concerned departments to take prompt action. Nineteen cases were presented at the Thana Samadhan Diwas, including 11 from the Revenue Department and 8 from the Police Department. Two of these cases were resolved on the spot, while the remaining cases were assigned to the relevant departments for necessary investigation and action. SDM Satyaprakash directed officials to ensure timely resolution of pending complaints. He stated that Thana Samadhan Diwas is an effective medium for communication between the public and the administration, through which common people's problems can be resolved on the spot. During the police station resolution day, revenue department clerks, municipal council employees, police department officers and other related employees were present.

घोसी।मऊ। शासन के निर्देशानुसार शनिवार को घोसी कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के ग्रामीण और नागरिक अपनी-अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे।
थाना समाधान दिवस सुबह 10 बजे हुआ जो दोपहर 2 बजे तक चला। इस दौरान उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश एवं उपनिरीक्षक शंकर यादव ने जनता की फरियादों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
थाना समाधान दिवस मे 19 मामले प्रस्तुत हुए जिनमें 11 प्रकरण राजस्व विभाग से तथा 8 प्रकरण पुलिस विभाग से संबंधित थे। इनमें से 2 मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया गया जबकि शेष प्रकरणों को आवश्यक जांच और कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को सौंपा गया।
एसडीएम सत्यप्रकाश ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि थाना समाधान दिवस जनता और प्रशासन के बीच संवाद का प्रभावी माध्यम है, जिसके माध्यम से आमजन की समस्याओं का समाधान स्थल पर ही किया जा सकता है।
थाना समाधान दिवस के दौरान राजस्व विभाग के लेखपाल, नगर पंचायत के कर्मचारी, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button