Azamgarh News: गिट्टी लदी ट्रक की टक्कर से छात्रा की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
बलरामपुर (आजमगढ़) बुधवार दोपहर अर्द्धवार्षिक परीक्षा देकर घर लौट रही 16 वर्षीय छात्रा आँचल यादव की गिट्टी लदी ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।
सूचना पर पहुंचे एसडीएम प्रशांत कुमार व तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी के समझाने के बाद करीब पौने तीन घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।
बताया जा रहा है कि बासूपुर निवासी दिव्यांग योगेंद्र यादव की पुत्री आँचल साइकिल से ग्राम समाज इंटर कॉलेज जयनगर जिगिनी से परीक्षा देकर लौट रही थी। प्राथमिक विद्यालय जिगिनी के पास ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान पीजीआई चक्रपानपुर में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका दो भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर पर थी।



