Azamgarh news :जान से मारने की नियत से हमला करने वाला गिरफ्तार
जान से मारने की नियत से हमला करने वाला गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
बिलरियागंज थाना अंतर्गत ग्राम ककरही दुलार निवासी चक्रवान चन्द्र भास्कर पुत्र सत्यराम द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दी गई कि दिनांक 20.10.2025 को रात्रि लगभग 8 बजे उनके दरवाजे के सामने गाँव के ही रजनीकांत पुत्र नेबूलाल, अरुण कुमार पुत्र बेचई, पवन पुत्र त्रिवेणी एवं नेबूलाल पुत्र बद्री पटाखे फोड़ रहे थे। वादी द्वारा टोकने पर उक्त चारों व्यक्तियों ने गाली-गलौज करते हुए वादी के भाई अखिलेश कुमार भास्कर को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा वादी को भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 359/2025 धारा 109/115(2)/352/351(3) BNS पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गई।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार दुबे मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उफरोक्त में वांछित अभियुक्त अरुण कुमार पुत्र बेचई कुमार निवासी ग्राम ककरही दुलार थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को ग्राम रामपुर थाना जीयनपुर से दिनांक 12.11.2025 समय 11:50 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।


