देवरिया:भटनी से बरहज चलने वाली ट्रेन से कटकर बृद्ध की मौत
बरहज, देवरिया।भागलपुर देवरिया। मईल थाना क्षेत्र अंतर्गत माथापार निवासी जय राम गोण्ड उम्र 90 वर्ष के लगभग कान्हा मेल जनपद देवरिया निवासी थे किसी कार्य से चांद पलिया जा रहे थे। बरहज के तरफ से आ रही बरहजिया ट्रेन से माथा पार के पास एक्सीडेंट हो गया यह एक्सीडेंट 7:10 पर लगभग हुआ है जय राम गोड़ हमेशा की भांति चांदपलिया इनका जाना आना लगा रहता है। आज सुबह अचानक ट्रेन आने से कुहां से के कारण रास्ता ना दिखाने से ट्रेन की चपेट में आ गया और इनका मौत हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
संवाददाता
बरहज, देवरिया।