उपजिला अधिकारी ने किया भदिलापप्रथम गाँव का निरीक्षण।

जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।

देवरिया,

बरहज तहसील क्षेत्र के भदिलापप्रथम गाँव में बाढ के कारण चारो तरफ़ से पानी से घिर गया है जिसको लेकर प्रसाशन के उप जिला अधिकारी, अंगद यादव ने आज दौड़ा किया। बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए उप जिलाधिकारी ने आवश्यक आवश्यकताओं की वस्तुओं का को वितरित करने का काम किया। बाढ़ में हो रही कठिनाई को लेकर ग्राम वासियों ने अपनी बात उप जिलाधिकारी बरहज से, बताया जिसको लेकर उन्होंने हर संभव मदद करने की बात कहीं उन्होंने कहा कि कहीं से कोई कठिनाई नहीं आने दिया जाएगा शासन से प्राप्त सहयोग आप सभी को दिया जाएगा जिलाधिकारी बरहज में भदिला प्रथम गांव के साथ-साथ अन्य जगहों का भी दौरा किया और बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button