अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर मोटरसाइकिल सवार हुआ घायल ।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
बरहज, देवरिया। देर रात अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दी जिससे वह घायल होकर सड़क पर तड़पने लगा स्थानीय लोगों द्वारा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज लाया गया जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने देवराम बाबा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मईलौटा निवासी ओमप्रकाश प्रजापति 50 वर्ष प्रजापति एक शादी समारोह में तेलिया कला गए हुए थे तेलिया कल से निमंत्रण देकर वापस हो रहे थे कि ग्राम महियवा के समीप अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी जिससे सड़क पर गिरकर तडफणाने लगे, राहगीरों द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया गया यह भी जानकारी प्राप्त हुई की देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया ने बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है जहां उनका उपचार चल रहा है ।