बेहरा डाबर गाँव पहुंचे जनप्रतिनिधि अंशिका के परिवार को बधाया ढाढस।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
देवरिया भटनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा बेहरा डाबर की, घटना से आहत क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र चौरसिया सदर विधायक सलभ मणि त्रिपाठी पूर्व विधायक रामपुर कारखाना गजालालारी समाजवादी प्रवक्ता मनीष सिंह समाजवादी नेता अवनीश यादव व युवा नेता नितेश सिंह शिब्बू ने परिवार को सांत्वना दिया । ग्रामीण इस बात से आक्रोशित है की घटना दिनांक 26 तारीख की है प्राप्त सूचना मिलने पर भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई तथा अभी तक सरकार द्वारा कोई भी आर्थिक मदद परिवार के लोगों को नहीं दिया गया। अनुष्का के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है परिवार में मातम छाया हुआ है।