खेत के झाड़ में मिला एक 11 वर्षीय बच्ची का क्षत-विक्षत शव
24 नवंबर को गांव में आई बारात देखने के लिए निकली वह बच्ची तभी से थी गायब याकूबपुर गांव में मृतका के घर से महज 150 मीटर की दूरी पर मिला उस बच्ची का शव
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। कोतवाली क्षेत्र के याकूबपुर में शुक्रवार को एक 11 वर्षीय बच्ची का क्षत-विक्षत शव खेत में कास के झाड़ में पाया गया। गांव में शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन ने फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस घटना के संबंध में जांच पड़ताल में जुटी रही। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दोपहर के समय कुछ लोग अपने पशुओं को लेकर उक्त स्थान पर चराने के लिए गए हुए थे। जहां पर एक 11 वर्षीय बच्ची का क्षत-विक्षत शव खेत में कास की झाड़ में पड़ा मिला। झाड़ में बच्ची के शव मिलने की सूचना गांव में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। शव की पहचान करते हुए ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। याकूबपुर गांव के ही निवासी जगतपाल की पुत्री कंचन की 22 नवंबर को शादी थी। उक्त मृतका बालिका रात के समय घर से बारात देखने के लिए गई थी। लेकिन वह बारात देखने के बाद घर वापस नहीं आई तो अगले दिन परिजनों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा तत्समय ही धारा-137(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए अपहृता की तलाश की जा रही थी। मृतका का शव उसके घर से महज 150 मीटर की दूरी पर मिला। हालांकि सूचना मिलते ही एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन, एएसपी डॉ.तेजवीर सिंह व सीओ अजय कुमार चौहान के साथ ही फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए पहुंची।
पुलिस शाम तक घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले के जांच पड़ताल में जुटी रही। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता और माता की मानें तो पुत्री के गायब होने के बाद उक्त स्थान पर भी उसकी खोजबीन की गई थी। लेकिन कहीं दिखाई नहीं दी। उनका आरोप था कि बेटी के साथ कुछ न कुछ ग़लत हुआ है। पुलिस आरोपियों को गिरफतार कर कड़ी से कड़ी सजा दे। ताकि अन्य बेटियों के साथ ऐसी घटना न हो सकें।