निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम
निरीक्षण कर उनके द्वारा दिए गए कार्यदाई संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश
रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। डीएम विशाल सिंह द्वारा निर्माणाधीन राजकीय अतिथि गृह पुरानी तहसील ज्ञानपुर व ट्रॉजिट हास्टल, आफिसर कालोनी के अंदर निर्माणाधीन नए आवासीय ब्लाक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा कार्यदाई संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान डीएम ने निर्माणाधीन राजकीय अतिथि गृह के नीव भराई कार्य का अवलोकन कर प्रयुक्त ईट की गुणवत्ता बढ़ाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय काम बंद पाए जाने पर एक्सईएन पीडब्ल्यूडी द्वारा बताया गया कि आज सभी मजदूर ट्रॉजिट हास्टल में निर्माणाधीन आवासीय ब्लाक के छत ढ़लाई में लगे हुए है। जिस पर डीएम ने अधिक मजदूर लगाते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी जैनू राम के साथ ट्रॉजिट हास्टल में निर्माणाधीन आवासीय
ब्लाक का निरीक्षण करते हुए बीम आदि को ठीक करने का निर्देश दिया। साथ ही मानक गुणवत्ता के साथ अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि नया आवासीय ब्लाक पूर्ण हो जाने पर जनपदीय अधिकारियों को आवासीय सुविधा प्राप्त होगा। जिससे प्रशासनिक कार्यों में और अधिक गतिशीलता आएगी। एक्सईएन पीडब्ल्यूडी ने बताया कि दिसम्बर 2024 तक ट्रॉजिट हास्टल का कार्य पूर्ण हो जाएगा। राजकीय अतिथि गृह के पूर्ण होने का समय अगस्त 2025 है। जिसे और अधिक मजदूर लगाने के लिए ठेकेदार को निर्देशित किया गया है।