यूपी में विकास नहीं खोदो सरकार:प्रिया सरोज
On the statement of Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath that what was done by Babur 500 years ago is happening today in Sambhal and Bangladesh. Samajwadi Party MP Priya Saroj spoke to the media on Thursday. SP leader Priya Saroj targeted the Yogi government and said that it is not a government of development, but a government of digging. Their pattern is set, they will first file a petition in the court, then some few people will pass the order and the survey will take place. After this, riots will break out. Then this issue will be discussed and full attention will be directed towards it. This will not discuss the actual issue. People of all religions and castes live here. What happened 500 years ago, how can you make it fair? It is written in the constitution that no matter how religious a place is, it will not be molested. But what is the need for it now? If a survey will be done in the entire country, why will there be a problem in our country? BJP wants to fight people everywhere and do vote bank politics. CM Yogi said, Samajwadi Party respects Ram Manohar Lohia, but does not follow his path and does politics of familism. The SP leader said regarding this, we do not need justification and clarification from them on how the SP is running. We want to ask them that they are in power. Because of that, people lost their lives in Sambhal. People have been killed, have the accused been charged with murder, or have they been suspended? People have understood that BJP is only doing politics of hate, while Samajwadi Party is doing politics of love.नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर कि आज संभल और बांग्लादेश में वही हो रहा रहा, जो 500 साल पहले बाबर ने किया था। इस पर समाजवादी पार्टी से लोकसभा सांसद प्रिया सरोज ने गुरुवार को मिडिया से बात की।सपा नेता प्रिया सरोज ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, यह विकास की नहीं, बल्कि खोदो की सरकार है। उनका पैटर्न सेट हो गया है, वो पहले कोर्ट में याचिका दायर करेंगे, फिर कुछ चंद लोगों के पास ऑर्डर जाएगा और सर्वे होगा। इसके बाद दंगे भड़केंगे। फिर इसी मुद्दे पर चर्चा होगी और पूरा ध्यान उस तरफ जाएगा। इससे वास्तविक मुद्दे पर चर्चा नहीं होगी।उन्होंने कहा, जिस देश में संविधान और लोकतंत्र है, उस देश में ऐसी दशा पैदा नहीं होनी चाहिए। यहां पर सभी धर्म और जाति के लोग रहते हैं। 500 साल पहले क्या हुआ था, उसको कैसे न्यायसंगत बना सकते हैं। संविधान में लिखा गया है कि जितने भी धार्मिक जगह है, उससे छेड़खानी नहीं की जाएगी। लेकिन अब इसकी क्या जरूरत हो गई है। अगर पूरे देश में जगह-जगह पर खोदकर सर्वे कराया जाएगा, तो सोचिए हमारे देश का क्या हाल होगा? भाजपा चाहती है कि वो जगह-जगह लोगों को लड़ाए-भिड़ाए और वोटबैंक की राजनीति करे।सीएम योगी ने कहा, समाजवादी पार्टी राम मनोहर लोहिया को मानती है, लेकिन उनके बताए रास्ते पर नहीं चलती है और परिवारवाद की राजनीति करती है। इसको लेकर सपा नेता ने कहा, हमें उनसे जस्टिफिकेशन और क्लेरिफिकेशन नहीं चाहिए कि सपा कैसे चलती है। हम उनसे पूछना चाहते हैं कि वो सत्ता में हैं। उनकी वजह से संभल में लोगों की जान चली गई। लोग मारे गए हैं, क्या दोषियों पर मर्डर का चार्ज लगाया गया, या उनको सस्पेंड किया गया?उन्होंने कहा, जनता ने हम पर भरोसा जताया, जिसकी वजह से हमारे 37 नेता सदन में चुनकर आए हैं। लोग समझ गए हैं कि भाजपा सिर्फ नफरत की राजनीति कर रही है, जबकि समाजवादी पार्टी मोहब्बत की राजनीति कर रही है।