शमशान,कब्रिस्तान और पाकिस्तान जैसे मुद्दों पर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश जारी: पप्पू यादव
Attempts to gain political advantage on issues like graveyards, cremations and Pakistan continue: Pappu Yadav
Patna,: Independent MP Rajesh Ranjan alias Pappu Yadav from Purnia has accused the BJP of politicizing issues. Accusing Amit Shah of doing divisive politics, he said that these people are trying to earn political gains by taking issues like graveyard, cremation, Eid, Bakrid, Jinnah and Pakistan. Speaking to the media, he said, “Every election, these issues are raised again, so that hatred can be spread among people and there is a division, so that vote bank politics can be done.”
He said, “You see, when BJP leaders go to Haryana, they go to Jats, to Punjab, to Sikhs, to Maharashtra, to Marathi, to UP and Bihar, to Yadav. do Different issues are raised in every state, so that everywhere there is electoral benefit or politics in the name of religion and caste. This work cannot bring stability to any country in this society, rather it divides the society further.”
पटना,: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भाजपा पर मुद्दों के राजनीतिकरण का आरोप लगाया। उन्होंने अमित शाह पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह लोग कब्रिस्तान, शमशान, ईद , बकरीद , जिन्ना और पाकिस्तान जैसे मुद्दों को लेकर राजनीतिक लाभ अर्जित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने मिडिया से बातचीत में कहा, “हर चुनाव के वक्त यह मुद्दे फिर से उठाए जाते हैं, ताकि लोगों के बीच नफरत फैलाई जा सके और एक विभाजन हो, ताकि वोट बैंक की राजनीति हो सके।”
- उन्होंने कहा, “आप देखिए, जब बीजेपी के नेता हरियाणा जाते हैं तो जाट को, पंजाब जाते हैं तो सिख को, महाराष्ट्र जाते हैं तो मराठी को, यूपी और बिहार जाते हैं तो यादव को, इन सबको यह अपने हिसाब से ढालने की कोशिश करते हैं। हर राज्य में अलग-अलग मुद्दे खड़े किए जाते हैं, ताकि हर जगह धर्म और जाति के नाम पर चुनावी फायदे की राजनीति हो। यह जो काम है, यह किसी भी देश या समाज में स्थिरता नहीं ला सकता है, बल्कि यह समाज को और अधिक विभाजित करता है।”
उन्होंने कहा, “अब आप यह सोचिए कि हमारे संविधान में, जो हमने एक देश के तौर पर एकता और विकास के लिए बनाया था, उसमें धर्म या जाति पर कोई बात नहीं है। अगर आप अमेरिका, जर्मनी, जापान जैसे देशों में जाएंगे तो वहां पर किसी भी धर्म पर विवाद नहीं होता। वहां विकास, शिक्षा, रोजगार पर चर्चा होती है। लेकिन, यहां पर हमारे नेताओं का ध्यान केवल धर्म, जाति और नफरत फैलाने पर है। ऐसे में हम कैसे आगे बढ़ सकते हैं?”
उन्होंने आगे कहा, “अब जब बात आती है आरक्षण की, तो मैं यह कहना चाहता हूं कि जो 67 फीसदी आरक्षण की बात हो रही है, वह पूरी तरह से सही है। हम यह नहीं कह रहे कि मुसलमानों को आरक्षण चाहिए, बल्कि हम यह कह रहे हैं कि दलितों, आदिवासियों, और अन्य पिछड़े वर्गों के अधिकारों को सम्मान देना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “साथ ही, आप देखिए, जब आप किसी के विकास की बात करते हैं तो आप जाति जनगणना की बात क्यों नहीं करते? आपको यह देखना चाहिए कि किस वर्ग को ज्यादा सुविधाएं चाहिए। किसानों का मुद्दा, बेरोजगारी का मुद्दा, यह सब छुपा दिया जाता है। चुनावी समय में सिर्फ ऐसे मुद्दे उठाए जाते हैं जो समाज में घृणा फैलाते हैं। असल मुद्दों पर कभी बात नहीं होती।”
उन्होंने चुनाव आयोग की भूमिका पर अपनी बात रखते हुए कहा, “चुनाव आयोग की भूमिका भी हमेशा संदिग्ध रही है। जब चुनाव आयोग को शक्ति देने की बात होती है, तो उसका दुरुपयोग हो सकता है। आप इसे सख्त करना चाहते हैं, तो ऐसा नहीं हो सकता कि सत्ता और चुनाव आयोग का गठजोड़ हो जाए। जनता को यह तय करने देना चाहिए कि वह किसे चुने। चुनाव आयोग को एक ऐसे तरीके से काम करने देना चाहिए कि जनता का विश्वास बना रहे, ताकि चुनाव सही और निष्पक्ष हो।”
उन्होंने कहा, “अब बीजेपी और अमित शाह की सरकार की जो नीतियां हैं, उन पर यह कहना चाहता हूं कि यह सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए चल रही हैं।”,
He further said, “Ab jab baat ati hai reservation ki, to main yah kehna chahta hoon ki jo 67 per cent reservation ki baat ho rahi hai, wah puri tarah se sahi hai. We are not saying that Muslims need reservation, but we are saying that the rights of Dalits, Adivasis, and other backward classes should be respected.”
He said, “Saath hi, aap kakehi, jab aap kisi ke vikas ki baat karte hain to aap jati janaganana ki baat kyon nahin karte? You should see which class needs more facilities. The issue of farmers, the issue of unemployment, everything is hidden. During election time, only such issues are raised which spread hatred in the society. Actual issues were never talked about.”
Talking about the role of the Election Commission, he said, “The role of the Election Commission is also always ambiguous. When the Election Commission gives power to the Election Commission, it can be misused. If you want to make it strict, it cannot be that the government and the Election Commission have an alliance. Let the people decide how they choose. The Election Commission should be allowed to function in such a manner that the public can be trusted, so that the elections are fair and true.”
He said, “Now I want to say that the policies of the BJP and Amit Shah’s government are only going on for their own political benefits.”