महाकुंभ मेला मे यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई 192 बस । 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

 

बरहज ,देवरिया। देवरिया जनपद से महाकुंभ मेला के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर विभिन्न स्थान पर केंद्र बनाए गए हैं जहां से बसे, प्रयागराज के महाकुंभ के लिए लगाई गई है ए आर एम कपिल देव प्रसाद एवं संचालन प्रभारी दीनानाथ मिश्र ने बताया कि, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महाकुंभ की कुशल यात्रा के लिए देवरिया जनपद कूल 192 बस लगाई गई है जो अलग-अलग स्थान से महाकुंभ प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेगी साथ ही उन्होंने अभी बताया कि 52 पर यात्री यात्रा करेंगे जिसमें सरकार द्वारा एक ग्रुप के 52 लोगों के होने पर दो लोगों का किराया आने-जाने का फ्री होगा । आगे जानकारी देते हुए बताया कि श्री कृष्ण इंटर कॉलेज आश्रम बरहज के प्रांगण से 50 बस, लार से 75 बस रुद्रपुर से 10 बस और देवरिया सदर से 57 बसें लगाई गई है बरहज केंद्र के प्रभारी विकास तिवारी ,रामकुमार, छेदी प्रसाद, केंद्र के इंचार्ज देवरिया डिपो के हैं वहीं आगरा क्षेत्र से आई हुई बसों के व्यवस्था प्रभारी डालचंद,,राज्यपाल सिंह, दिलीप कुमार, जितेंद्र शर्मा ,बरहज से व्यवस्था प्रभारी बनाए गए हैं। चालक और परिचालक गजेंद्र कुमार, योगेश कुमार ,धर्मपाल शिवदत्त, रमेश, रविंद्र कुमार, राम भरोसे, मानवेंद्र कुमार, अजय कुमार आदि चालक और परिचालक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button