जबलपुर के मंडी मदार टेकरी में वफ्फ संशोधन बिल को लेकर प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन

Demonstration against Waqf Amendment Bill at Mandi Madar Tekri, Jabalpur, memorandum submitted to the President

मौलाना मोहम्मद मुशाहिद राज सिद्दीकी मुफ्ती आजम

 जबलपुर:मंडी मदार टेकरी में मप्र के मुफ़्ती ए आजम मौलाना मोहम्मद मुशाहिद राज सिद्दीकी के नेतृत्व में मंदी मदार टेकरी में वफ्फ संशोधन बिल का 3 बजे से प्रर्दशन किया गया।सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समुदाय ने हाथों में तख्ती लेकर वफ्फ संशोधन बिल को वापस लिए जाने की मांग की।इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।इस दौरान मुफ्ती के आजम ने बिल को वापस लिए जाने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।वही मुफ़्ती ए आजम ने कहा की वफ्फ की जमीनों पर संविधान के अनुसार मुस्लिमो का हक है।जिसे सरकार बिल के जरिये छीनना चाहती है।सरकार को देना ही तो रोजगार दे।शिक्षा दे और मुस्लिमो सरकारी नॉकरी दे।वही इनके मंत्रियों के पास वफ्फ की जमीन कब्जे में है इसकिये ये बिल लाकर उन्हें देना चाहती हैं।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button