मुख्यमंत्री ने नहीं पूरा किया जनपद में किए गए एक भी वादे: सत्यवीर
कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर कराएगा जनपद के प्रमुख समस्याओं से अवगत
भदोही। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं जिला कोआर्डिनेटर सत्यवीर सिंह ने भाजपा सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद को दिए वादों को पूरा नहीं किया है। जबकि उनके द्वारा बड़े-बड़े वादे किए गए थे।
उक्त बातें श्री सिंह ने रविवार को नगर के मशाल रोड स्थित पार्टी के कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 23 जून को भदोही आ रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलकर जनपद की समस्याएं बताएगा। सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चुनावी मंच से औराई चीनी मिल को चालू करने का वादा किया था। यह अभी तक पूरा नहीं हुआ है। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को विश्वविद्यालय नहीं बनाया गया। अभोली में 20 साल से तैयार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग अभी तक चालू नहीं हुई है। भदोही बस डिपो भी केवल शोपीस बनकर रह गया है। उन्होंने सरायकंसराय की समस्या भी उठाई। यहां के उत्तरी छोर के लोगों को दक्षिणी छोर जाने के लिए 10 किलोमीटर का सफर करना पड़ता है। इसलिए वहां अंडरपास या ओवरब्रिज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी, डॉ. राजेंद्र दुबे, राकेश मौर्य, मुशीर इकबाल, राजेश दुबे, राजेश्वर दुबे, शबाना खातून, त्रिलोकीनाथ बिंद, सुरेशचंद्र मिश्र, मृत्युंजय सिंह, शक्ति मिश्र व संदीप दुबे शामिल होंगे।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी, मुशीर इकबाल, मसूद आलम, शबाना खातून, नाजिम अली सरफराज अहमद व आजाद हुसैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।