आजमगढ़:बस की छत से गिरकर खलासी की मौत, परिवार में छाया मातम

Azamgarh: The conductor died after falling from the roof of the bus, the family is in mourning

रिपोर्ट:अमित सिंह

आजमगढ़। मेहनगर तहसील क्षेत्र के कम्हरिया गांव निवासी 50 वर्षीय चन्द्रशेखर सिंह उर्फ राजन की रविवार देर शाम एक हादसे में मौत हो गई। वे एक निजी बस में खलासी (परिचालक) के रूप में कार्यरत थे और हादसा उस समय हुआ जब बस वाराणसी की ओर जा रही थी।

जानकारी के अनुसार, घटना वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र में उस वक्त हुई जब चन्द्रशेखर सिंह बस की छत से एक यात्री का सामान उतारने के बाद नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे बस की छत से सीधे नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद बस चालक और चन्द्रशेखर के बेटे ने उन्हें कबीरचौरा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

मृतक के परिवार में पत्नी सरिता सिंह, एक पुत्र और एक पुत्री हैं। पति की असामयिक मृत्यु से शोकग्रस्त सरिता सिंह ने बिलखते हुए कहा, “अब के सहारे जियेंगे?” — उनकी यह पीड़ा पूरे गांव को भावुक कर गई।

चन्द्रशेखर सिंह वर्षों से मऊ के मधुबन बाजार से चिरैयाकोट, खरिहानी होते हुए वाराणसी तक चलने वाली बस में खलासी के रूप में काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। इस दुर्घटना ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। गांव में शोक की लहर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button