Azamgarh:दारू पीकर मारपीट करने का मनबढो द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल, बना चर्चा का विषय
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ 25 जून (आरएनएस) जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र में मनबढ़ो का दारू पीकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार दोपहर लगभग 1: 30 बजे से जमकर वायरल हो रहा है । यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। कोई लूट की चर्चा कर रहा है तो कोई कुछ कह रहा है । वहीं सुगंध चौहान पुत्र चंद्रपति चौहान निवासी आजमपुर थाना कंधरापुर द्वारा बिलरियागंज थाने पर जाकर एक लिखित रूप से प्रार्थना पत्र दिया गया की प्रार्थी अपने रिश्तेदारी से मंगलवार की रात 7:30 बजे घर वापस आ रहा था और श्रीनगर सियरहां पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास पुलिस वॉच टावर तक पहुंचा था तभी वहां कुछ लोगों से विवाद हो गया विवाद में उन्होंने सुगंध चौहान के सर पर लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया। सुगंध चौहान द्वारा बताया गया की मौके पर कमलेश यादव पुत्र सत्येंद्र यादव अंकित यादव पुत्र श्यामू यादव तथा अमन यादव पुत्र रामकेश यादव व संतोष यादव पुत्र अज्ञात निवासी श्रीनगर सियरहां जोकी शराब के नशे में वाद विवाद करते हुए मारपीट कर घायल कर दिए। इस मामले में पुलिस ने भारतीय संहिता की धारा 217/25, 115(2), 352, 351 (3) 126 (2) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। थाना अध्यक्ष बिलरियागंज सुनील कुमार दुबे ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल करते हुए कमलेश यादव तथा अंकित यादव को गिरफ्तार कर लिया है। शेष लोगों की तलाश जारी है। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।